रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज 

 

 

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट पर एनसीसी के कर्नल राजवीर सिंह के नेतृत्व में कर्नल पीके चटर्जी तथा सूबेदार मेजर जगदले प्रकाश एवम सूबेदार दीपेंद्र धकाल,मुरारका महाविद्यालय के एनसीसी पदाधिकारी राकेश कुमार के मौजूदगी में सरकार द्वारा चलाए जा रहे 23 बिहार बटालियन एनसीसी पुनीत सागर अभियान के तहत मुरारका महाविद्यालय के एनसीसी के छात्र छात्राओं के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।

 

 

इस दौरान एनसीसी के छात्र छात्राओं के द्वारा अजगैबीनाथ गंगा घाट पर जहां तहां बिखरी फैली बोतल, प्लास्टिक,कचरा, गंदगी की साफ सफाई की और पुनीत सागर अभियान के तहत घाटों को प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प लिया। वहीं छात्रों ने मां गंगा को स्वच्छ,सुंदर एवं निर्मल बनाने के लिए मंदिर में आने जाने वाले भक्तों को गंगा किनारे पॉलिथीन कूड़ा आदि ना फेंकने का आग्रह किया। और एनसीसी के छात्र छात्राओं ने नदियों की रक्षा है, देश की सुरक्षा है। स्वच्छ नदियां स्वच्छ जीवन।सबका साथ हो,गंगा साफ हो। ऐसे कई प्रकार के स्लोगन का नाड़ा भी लगाया गया।

 

 

 

इस दौरान 23 बिहार बटालियन के सूबेदार दीपेंद्र ढकाल ने बताया कि 23 बिहार बटालियन गंगा पुनीत अभियान के तहत स्वच्छ अभियान चलाया जा रहा है आज मुरारका कॉलेज के एनसीसी के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा अजगैबीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा घाट पर साफ सफाई अभियान चलाया गया। और लोगों को गंगा को साफ सफाई रखने का अपील किया गया।साथ ही उन्होंने बताया कि हर महीने यह कार्यक्रम चलता है यह कार्यक्रम 15 से 20 तारीख तक हमेशा करते आ रहे है।

 

https://fb.watch/gdT4HlkHiP/

 

और लोगों को जागरूक भी करते आ रहे है कि गंगा को साफ सफाई रखें जल को बचाएं जल बचेंगे तो जीवन बचेंगे।इस दौरान एसयूओ बिनित बिहारी, यूओ राजीव कुमार,सुमित कुमार, सूरज कुमार,अनुराधा भगत,नंदनी कुमारी, सजेर्ट राम कुमार,संतोष कुमार,दिगंबर कुमार, मीनू कुमारी,सहित अन्य एनसीसी के कैडेट्स मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *