रिपोर्ट शुभम कुमार नाथनगर 

 

जिले में डेंगू मरीज की संख्या लगातार इजाफा हो रहा है।नाथनगर रेफरल अस्पताल के रिकॉर्ड के मुताबिक अबतक तीन मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमे एक पिपरपांती के मरीज दूसरा नयाचक और तीसरा जिला से जो कोविड जांच के लिए लेब टेकनिशियन बताए जा रहे हैं। चिकित्सा प्रभारी नाथनगर डा.अनुपमा सहाय ने बताया कि डेंगू तेजी से अपना पांव पसार रहा है। घर के आसपास कहीं भी पानी जमा नही होने देना चाहिए।

 

 

https://fb.watch/gf2ejBmTDE/?mibextid=mZ77Hj

 

जमे पानी में ही डेंगू के मच्छर जन्म लेता है। नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करे। दिन में ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। नाथनगर में अबतक तीन डेंगू मरीज पाए गए है। आगे मरीज की संख्या में इजाफा होने वाला है। पूरे अस्पताल परिसर में मरीजों के लिए मच्छर से बचाव को लेकर छिड़काव मंगलवार के दिन कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *