रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
सदर अस्पताल के अंदर चल रहे अवैध रूप से शौचालय को जगदीशपुर के रेवेन्यू ऑफिसर और पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष सील कर दिया गया। सिविल सर्जन भागलपुर के द्वारा जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया था। जिसमें शिकायत की गई थी,
कि अवैध रूप से चल रहे शौचालय से अस्पताल परिसर में गंदगी फैल रही है जिसकी शिकायत पर जगदीशपुर अंचल के रेवेन्यू ऑफिसर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की और शौचालय चला रहे व्यक्ति से कागजात की डिमांड की। लेकिन कोई कागज शौचालय कर्मी के द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया।
https://fb.watch/gf2ejBmTDE/?mibextid=mZ77Hj
जिसके बाद रेवेन्यू ऑफिसर के द्वारा शौचालय को सील कर दिया गया। वहीं उन्होंने कहा कि अवैध रूप से चलाए जा रहे शौचालय के संचालक के ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।