प्रखंड कार्यालय परिसर में मसदी पंचायत के सैकड़ों किसानों ने सुखाड़ घोषित करने की मांग को लेकर दिया धरना प्रदर्शन।

 

रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज 

 

 

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में मसदी पंचायत के सैकड़ों किसानों ने बुधवार को पंचायत को सुखाड़ घोषित करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। वही धरना दे रहे किसानों ने सुल्तानगंज के विधायक और अंचलाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों ने बताया कि आशियाचक भीरखुर्द जैसे पंचायत को सुखाड़ घोषित कर दिया गया। लेकिन मसदी पंचायत को इसमें शामिल नहीं किया गया। इसमें कहीं ना कहीं विधायक और सीओ ने मिलकर हम पंचायत वासियों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। बारिश नहीं होने के कारण हम लोगों के खेतों में खेतों का धान बिछड़ा जल गया। हम लोग खेती पर ही निर्भर हैं। धरना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचकर किसानों को समझा-बुझाकर धरना समाप्त करवाया।इस दौरान मसदी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राजेश बिंद ने कहा कि भीरखुर्द और आसियाचक पंचायत को सुखाड़ घोषित कर दिया है। लेकिन मसदी पंचायत को सुखाड़ घोषित नहीं किया है। जबकि यह दोनो पंचायत मसदी पंचायत से जुड़ा हुआ है। और हम लोगों का फसल,बिछड़ा पूरी तरह जल गया है और कुछ नही बचा है। और अब हमलोग क्या खाएंगे, कैसे जिएंगे ऐसे में हम लोगों को आत्महत्या के अलावा कुछ नहीं बचा है। ऐसे में प्रशासन की मनमानी हो रही है। इस दौरान अंचल अधिकारी शंभू शरण राय ने बताया कि किसान लोग जो बात लिख कर देंगे उसे हम जिला भेजकर उचित मुआवजा दिलाने की बात करेंगे ।डीसीएलआर साहब देख कर गए है किसानों के डिमांड को जिला अवगत कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *