इसाकचक थाना क्षेत्र से अशोक झा के पुत्र अंश एवं अभिराज बीते दिन से लापता
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
इशाकचक थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले के रहने वाले अशोक झा के दो पुत्र अंश राज 14 वर्ष,व अभिराज 12वर्ष कल 12:30 बजे दिन में मध्य विद्यालय शंकर बाल विकास भोलानाथ पुल के पास के लिए घर से निकले और स्कूल जाकर फिर वहां से बिना परीक्षा दिए ही निकल गए। शाम जब दोनों भाई घर लौट कर वापस नहीं आए तब घर वालों ने खोजबीन की लेकिन कहीं भी दोनों बच्चों का पता नहीं चला। जिसके बाद पिता ने इशाकचक थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। वही बच्चे को अभी भी तलाश कर रहे हैं। पिता का कहना है कि किसी गलत आदमी के बहकावे में बच्चे कहीं नहीं फस गए हो इसको लेकर वह लोग चिंतित हैं। वहीं इशाकचक पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर बच्चों की तलाश में जुट गई है।