नवादा गांव में मामूली विवाद को लेकर पड़ोसी से हुई मारपीट, युवक घायल।
रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के नवादा गांव में किसी मामूली विवाद को लेकर पड़ोसी से मारपीट हो गई। जिसमे एक 15 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । इस दौरान घायल युवक को परिजनों ने आनन-फानन में सुल्तानगंज के रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया ।जहां डॉक्टरों ने घायल युवक गुलशन का इलाज किया गया। घटना के बाबत घायल की मां सुलेखा देवी ने पड़ोसी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए सुल्तानगंज थाने में आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में लिखा है कि पड़ोसी का भैंस मेरे घर जबरन घुस गया जब हम लोगों ने उसके घर जाकर कहा तो वह लोग लाठी-डंडे से हम लोगों के साथ मारपीट करने लगा और मारपीट कर घायल कर दिया। फिलहाल दिए गए आवेदन पर सुलतानगंज थाना पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।