जमीनी विवाद को लेकर रंगरा में अपराधियों ने एक किसान की बेरहमी से कर दी हत्या,जांच में जुटी पुलिस।
रिपोर्ट अजीत कुमार नवगछिया
पुलिस जिला नवगछिया में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। अपराधी बेखौफ होकर हत्या जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं।गुरुवार की देर रात रंगरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत जहांगीरपुर बैसी पंचायत के साधोपुर गांव में अपने बासा पर सोए 60 वर्षीय किसान सुरेश मंडल उर्फ सुरो की अपराधियों द्वारा, बेरहमी से हत्या कर दी गई।सुरेश मंडल रोज की तरह अपने बासा पर सोया हुआ था। देर रात 4-5 की संख्या में अपराधी आए और उसके गले में गमछा लगाकर उसे घसीटते हुए ले गए।जहां अपराधियों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से उसकी, बेरहमी से हत्या कर दी।इस दौरान पास के बासा पर सोते दो ग्रामीणों से अपराधियों की हाथापाई भी हुई,लेकिन वह अपराधी का मुकाबला नहीं कर सके।घटना की सूचना मिलते ही रंगरा पुलिस सहित वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की छानबीन की जा रही है।किसान की हत्या से इलाके में सनसनी फैली हुई है और उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बीते दिन भी ढोलबाजा में अपराधियों द्वारा एक किसान की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।