चोरहर से 6 लीटर देशी शराब के साथ एक महिला शराब कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट अजीत कुमार भारती नवगछिया
दीपावली को लेकर शराबखोरी के मद्देनजर शराब कारोबारियों के खिलाफ खरीक पुलिस का अभियान लगातार जारी है।खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार और मद्ध निषेध की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चोर हर गांव से देशी शराब के साथ बिनो राम की पत्नी सुधा देवी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस को सूचना मिली थी कि चोरहर में सुधा देवी, अपने घर में देशी शराब का कारोबार चला रही है। छापेमारी के दौरान शराब की भठ्ठी सहित उपकरण भी बरामद किए गए।
छापेमारी टीम में जेएसआई सूबेदार पासवान, एलटीएफ प्रभारी चंदन कुमार सहित महिला एवं पुरुष पुलिस बल शामिल थे।थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि शराब बरामदगी मामले में मद्ध निषेध के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। और आगे की कार्रवाई की जा रही है।