NH 31 पर मजदूरों से भरी पिकअप में ट्रक ने मारी टक्कर, पांच घायल।

 

 

 

रिपोर्ट अजीत कुमार भारती नवगछिया

 

 

 

 

राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 31 पर रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एनएच 31 की रफ्तार के कारण आए दिन दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है।नवगछिया में जीरोमाईल एनएच 31 के पास गुरुवार को मजदूरों से भरी एक पिकअप वैन में एक ट्रक ने एक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए ।पिकअप पर 1 दर्जन से अधिक मजदूर सवार थे।घायलों में इस्माइलपुर केलाबाड़ी निवासी कुलदीप शर्मा, बादशाह कुमार और रघुनी टोला निवासी सोनू कुमार स्वामी शामिल हैं।सभी मजदूर पिकअप पर सवार होकर कदवा गांव परवल लगाने जा रहे थे। इसी दौरान या दुर्घटना हुई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया।सूचना मिलते ही नवगछिया थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर भरतपुर भुषण और परबत्ता थाना अध्यक्ष रामचंद्र यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे।लोगों को समझाने बुझाने के बाद वहां से जाम हटा।वहीं पुलिस द्वारा ट्रक चालक मधेपुरा के चौसा कलासन निवासी मंदीप कुमार को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस द्वारा तीनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा गया।घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *