सुरेश मंडल हत्याकांड में एसपी ने किया पर्यवेक्षण
नवगछिया/भागलपुर
नवगछिया के साधोपुर गांव में हुए सुरेश सिंह हत्याकांड मामले में नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पर्यवेक्षण करते हुए अनुसंधान को दिशा देते हुए अनुसंधानक को आवश्यक निर्देश दिया है. नवगछिया एसपी ने कांड के सभी बिंदुओं पर गहनता से छानबीन करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है. मालूम हो कि मामले की प्राथमिकी मृतक सुरेश मंडल के पुत्र विकास कुमार के फर्द बयान के आधार पर दर्ज किया गया है. जिसमें अज्ञात पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है.