सुल्तानगंज बाजारों में धनतेरस को लेकर बड़ी रौनक लोग जमकर कर रहे खरीदारी
रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज शहर में धनतेरस पर्व को लेकर विभिन्न सामानों की खरीदारी करने लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है और जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इस दौरान शहर में छोटी-बड़ी दुकानें सहित शोरूम भी रंग बिरंगी लाइट से जगमग कर रही है जिससे शहर की रौनक ही बढ़ गई है। वही बर्तन दुकान, आभूषण दुकान, फर्नीचर दुकान, इलेक्ट्रॉनिक दुकान सहित अन्य दुकानों में लोग खरीदारी करने में जुटे हुए हैं। वही शहर में अत्यधिक ग्राहकों की भीड़ से दुकानदारों के चेहरे खिले हुए हैं। वही कई जगहों में गाड़ी के शोरूम भी अच्छी तरह से सजी हुई है।