विद्यालय में अवकाश के पूर्व धूमधाम से मनाया गया दीपोत्सव।
रिपोर्ट श्रवण कुमार जगदीशपुर
जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत मध्य विद्यालय जगदीशपुर में दिपावली और छठ पूजा के अवसर पर विद्यालय में अवकाश के पूर्व धूमधाम से मनाया गया दीपोत्सव। बच्चों ने रंगोली निर्माण कर विद्यालय को आकर्षक ढंग से सजाया । प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने सभी बच्चों को दीपक देते हुए दिपावली की शुभकामनाएं दिए । मिश्र ने सभी बच्चों से सावधानी पूर्वक दिपावली मनाने को कहा। इस कार्यक्रम में आकृति, चांदनी, माही , सरिखा, प्रज्ञा, तन्नु, सृष्टि सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर शिक्षक वासुदेव, अभिनाश, आग्रह, नवल, राजीव , मुरली, नीरज, प्रतिमा, कल्पना, पुष्पलता, नाहीदा सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।