काली मंदिर नवटोलिया कमिटी के साथ किया शांति समिति की बैठक

 

 

रिपोर्ट अजीत कुमार भारती नारायणपुर 

 

 

 

नारायणपुर राजकियकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में शनिवार को आगामी कालीपूजा, दीपावली व छठ पूजा में लगने वाले मेले को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर नवगछिया एसडीएम उत्तम कुमार एवं एसडीपीओ दिलीप कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी। बैठक में नारायणपुर सीओ अजय सरकार, भवानीपुर ओपी के एसआई बसंत कुमार, उप-प्रमुख अशोक यादव, मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मिश्रा, सरपंच संजय सहनी, समाजसेवी सेठ संजय चौधरी,अरविंद चौधरी, धनंजय झा समेत काली मंदिर कमिटी के करीब दो दर्जन सदस्य शामिल हुए। बैठक में विगत 16 अक्टूबर को नवटोलिया काली मंदिर में हुई मंदिर कमिटी के लोगों के साथ झड़प मामले की पुनरावृत्ति रोकने को लेकर चर्चा हुई। दोनो पक्षों के लोगों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने का निर्णय लिया। मौके पर एसडीएम उत्तम कुमार एवं एसडीपीओ दिलीप कुमार ने सभी पक्षों से समस्या सम्बंधित बातो की जानकारी ली और कहा कि रविवार को हुई झड़प की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी। ऐसी घटना फिर न हो इसके लिए अनुमंडल प्रशासन की तैयारी पूरी है। सभी लोग शांति-व्यवस्था कायम रखें। आगामी त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिलजुलकर सरकार के गाइडलाइन के अनुसार मनाए इस दौरान प्रतिबंधित डीजे एवं रिकॉर्डेड म्यूजिक नहीं बजाएं।पुजा को लेकर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस के जवान मुस्तैद रहेगें। पुजा में आपसी सामंजस्य बनाकर कमिटी संचालित करने का सुझाव दिया।साथ ही कमिटी के साथ घटना मामले में कांड दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। दोषी के विरुद्ध कार्रवाई होगी। साथ ही छठ पुजा के बाद कमिटी भंग कर सर्वसम्मति से आपसी तालमेल सामंजस्यपूर्ण से नए सिरे से गठन की बात कही गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *