आगामी काली पूजा विसर्जन को लेकर शनिवार शाम
डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी बाबूराम, सदर एसडीओ, नगर आयुक्त के साथ चंपानदी विसर्जन घाट का निरीक्षण करने पहुंचे।
रिपोर्ट शुभम कुमार नाथनगर
जहां उन्होंने गंगा के जलस्तर में हो रही कमी को देखकर नगर आयुक्त को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने चंपानगर के तीनों विसर्जन घाट चंपानदी विसर्जन घाट, मखदूम शाह दरगाह व बंगाली टोला विसर्जन घाट पर विशेष निगरानी रखने की बात कही। साथ ही तीनो घाटों पर चौकीदार व एसडीआरएफ, गोताखोरों की टीम को लगाकर, घाट पर बेरीकेडिंग कराने व उसमे लाला कपड़े का घेरा देने का निर्देश भी दिया। इसके अलावा सभी घाटों पर नांव की व्यवस्था कराने का निर्देश एसडीएम को दिया। घाटों पर लगे जाल को भी हटवाने की बात कही। ताकि एसडीआरएफ की टीम आसानी से घाटों पर भ्रमणशील रहे। वहीं एसएसपी ने सभी पूजा समिति के सक्रिय कार्यकर्ता की लिस्ट नाथनगर इंस्पेक्टर को बनाकर रखने का निर्देश दिया साथ ही जो भी असामाजिक तत्व है अब पैनी नजर रखने की बात की।
https://fb.watch/gkifmMADHH/
25 से 27 अक्टूबर तक होगा विसर्जन
पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव, देवाशीष बनर्जी ने अधिकारियों को बताया की नाथनगर में 25 अक्टूबर को तीनों घाटों पर करीब 12 काली प्रतिमा का विसर्जन होगा। वहीं 26 अक्टूबर 2022 को चार प्रतिमा और 27 अक्टूबर को चंपानदी घाट पर कुल 18 काली प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जायेगा। सबसे विशेष सूबे की सबसे बड़ी बम काली बहबलपुर का विसर्जन 27 अक्टूबर को ही बायपास मार्ग होते हुए चंपानदी घाट पर किया जायेगा। जिसमे पर्याप्त महिला, पुरुष पुलिस की तैनाती आवश्यक है। वहीं बढ़ते डेंगू के प्रकोप को देखते हुए घाट किनारे व सभी वार्डों में फॉगिंग कराने का मांग भी पूजा समिति के सदस्यों ने डीएम से किया। मौके पर पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव, देवाशीष बनर्जी, भवेश यादव, अशोक राय आदि उपस्थित थे।