सुलतानगंज थाना पुलिस ने थाना परिसर के समीप चलाया रोको टोको अभियान,
रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना पुलिस ने दीपावली पर्व को मद्देनजर रखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थाना अध्यक्ष लाल बहादुर के निर्देश पर थाना के महिला एसआई किरण सोनी के द्वारा थाना परिसर के समीप क्राइम कंट्रोल एवम यातायात नियम का सख्ती से पालन हेतु रोको टोको अभियान चलाकर जागरूक किया। इस दौरान शहर में प्रवेश करने वाले सभी बाइक सवारों को रोककर कहा से आ रहे हैं और कहां जा रहे हैं पूछताछ करते हुए पुलिस ने वाहन चालक को सतर्कता से वाहन चलाने को जागरूक किया। इसके अलावे पुलिस ने बिना हेलमेट पहने हुए बाइक चालक को रोककर हेलमेट पहनकर बाइक चलाने को लेकर जागरूक किया।
https://fb.watch/gkifmMADHH/
इसी बीच चालकों से हेमलेट पहनकर वाहन चलाने तथा ट्रिपल लोड नहीं चलने की सलाह दी गई। इतना ही नहीं वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ भी पढ़ाया गया। अचानक हुए रोको-टोको अभियान से कई बाइक चालकों में हरकम्प मंच गई । इस दौरान कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।