विक्रमशिला सेतु पर टैंकलांरी के धक्के से जगतपुर के एक मवेशी पालक के 3 भैंस की हुई
रिपोर्ट अजीत कुमार भारती नवगछिया
परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पथ पर टेक्नो मिशन स्कूल के पास शनिवार शाम टैंक लॉरी के धक्के से जगतपुर के पशुपालक डोमी यादव के 3 भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। डोमी यादव भैंस को सड़क पार करवा रहा था तभी तेज रफ्तार टैंक लॉरी ने मवेशियों को सीधे टक्कर मार दी। घटना के बाद सूचना मिलने पर परबत्ता पुलिस वहां पहुंची और पुलिस द्वारा टैंकलांरी को जप्त कर लिया गया। जबकि चालक और खलासी वहां से भाग निकला। डोमी यादव मवेशियों को पालकर किसी तरह अपना जीवन यापन करता था जिससे वह सहारा भी छीन गया।
https://fb.watch/gkifmMADHH/
वहीं क्षेत्र के समाजसेवी सह मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की।