रिपोर्ट अजीत कुमार भारती नवगछिया
राष्ट्रीय राजमार्ग NH 31 पर दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के भगवान पेट्रोल पंप से लेकर बिहपुर NH 31 तक, आए दिन सड़क हादसे में किसी ना किसी की जान जा रही है।सोमवार शाम बिहपुर और भवानीपुर थाना क्षेत्र की सीमा,NH 31 इंदिरा मंच चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से खरीक प्रखंड क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी विनोद ठाकुर उर्फ बिन्हू के 24 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार उर्फ रूपेश की मौत हो गई।छोटू तीन भाइयों में सबसे छोटा था सोमवार शाम तुलसीपुर से मोटरसाइकिल लेकर वह नारायणपुर अपने बहनोई श्याम ठाकुर के यहां आ रहा था।इसी दौरान इंदिरा मंच चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया।वही छोटू की मौत की खबर सुनते ही उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।